LATEST UPDATES :
-:- विद्यालय की नियमावली -:-
- भैया / बहनों को पूर्ण व स्वच्छ वेश में विद्यालय भेजा जाय |
- भैया / बहनों को पौष्टिक आहार युक्त टिफिन लाना अनिवार्य है |
- भैया / बहनों को सायकल से आने हेतु प्रेरित करें |
- भैया / बहनों को मोबाइल लेकर विद्यालय आना प्रतिबंधित है |
- भैया / बहनो के माध्यम से शुल्क जमा करवाना प्रतिबंधित है | अत: अभिभावक स्वयं उपस्थिति होकर शुल्क जमा करें |
- शिक्षण दिवसों में भैया /बहनों के अवकाश हेतु अभिभावक का अग्रेसित प्रार्थना पत्र जमा करना आवश्यक है अन्यथा अनुपस्थित दण्ड देय होगा |
- शुल्क संग्रहण का कार्य प्रत्येक माह की 15 तारीख तक बिना विलम्ब शुल्क के होगा | 16 से 30 तारीख तक 10 रू. एवं इसके उपरांत प्रति माह 30 रू. विलम्ब शुल्क के साथ जमा होगी |
- विद्यालय से वाहन सुविधा का लाभ लेने पर विशेष परिस्थितियों में वाहन न पहुचने की स्थिति में अभिवावक अपनी सुविधा से भैया/बहनों को विद्यालय भेजे |
- भैया /बहनों के ट्यूशन की निर्भरता से दूर रखे जिससे उनका समुचित व सृजनात्मक विकास संभव हो |
- भैया /बहनों की प्रगति समीक्षा हेतु अभिवावक संपर्क के समय आचार्य परिवार के साथ भैया/बहनों की सभी गतिविधियो की अभिभावकगण पूर्ण चर्चा करें|
- विद्यालय के कार्यक्रमों में आमंत्रित किये जाने पर एवं स्वयं की प्रेरणा द्वारा विद्यालय में उपस्थिति होकर भैया /बहनो का उत्साह वर्धन करें |
© हमारे प्रेरणा श्रोत 2014-24 सरस्वती विद्यालय कृष्णनगर सतना (म०प्र०)
Website updated on 05-09-2024
Powered by : Vindhya Group of Technologies